पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

कोलकाता। बंगाल की खा़डी में बने गहरे दबाव के कारण मूसलाधार बारिश और तेज हवाएं चलने से पश्चिम बंगाल के ज्यादातर भागों में आज जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त रहा।कोलकाता और आसपास के जिलों में सैंक़डों पे़ड उख़ड जाने के कारण प्रशासन को कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बंद कर करनी प़डी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से मिली खबरों में कहा गया है कि पे़ड गिरने की घटनाओं में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए, और परिवहन सेवाएं लगभग ठप्प हो गईं।दमदम हवाई अड्डे पर मौजूद विमानन अधिकारियों ने बताया कि तूफान तथा खराब रोशनी के कारण पटना, बेंगलुरु और दिल्ली सहित करीब आठ घरेलू उ़डानों को भुवनेश्वर, गुवाहाटी और बागडोगरा की तरफ मो़डना प़डा। विश्व कप अंडर-१७ के मद्देनजर दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आ रहे प्रतिनिधियों और फुटबाल प्रेमियों को भी यहां खराब मौसम के कारण कठिनाई हो रही है। विमानन सूत्रों ने बताया कि मौसम की यही हालत बने रहने पर अंतर्राष्ट्रीय उ़डानों का रुख अलग स्थानों की ओर मो़डा जा सकता है। पटरियों के डूबने तथा पे़ड उख़डने से तारे टूटने की वजह से हाव़डा और सियालदाह के कुछ खंडों में ट्रेन सेवाओं पर भी असर प़डा है। इस बीच, पिछले तीन घंटों में हवा का दबाव लगभग १५ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ पश्चिम- उत्तरपश्चिम की ओर ब़ढ गया, जिसके कारण दबाव और गहरा हो गया तथा सुबह सा़ढे आठ बजे कोलकाता के निकट गांगेय पश्चिम बंगाल पर केंद्रित रहा। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि अगले २४ घंटों के दौरान शुरू में इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर तथा उसके बाद उत्तर की ओर ब़ढने की संभावना है।गांगेय पश्चिम बंगाल में बहुत से स्थानों पर भारी से बहुत भारी तथा कुछेक स्थानों पर बहुत मूसलाधार बारिश हो रही है तथा अगले २४ घंटों में भी यहां इक्का-दुक्का स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अगले ४८ घंटों में उत्तरी ओडिशा और झारखंड में ज्यादातर स्थानों बारिश तथा कुछेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। १० अक्टूबर को छत्तीसग़ढ और दक्षिण ओडिशा में बहुत से स्थानों पर बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download