हाथ काटने वाले बयान पर बिहार भाजपाध्यक्ष ने माफी मांगकर खेद जताया

हाथ काटने वाले बयान पर बिहार भाजपाध्यक्ष ने माफी मांगकर खेद जताया

पटना। इसमें किसी को शक नहीं कि प्रधानमंत्री मोदी को उनके पार्टी वाले किसी भगवान से कम नहीं समझते हैं, लेकिन कभी-कभी उनकी भक्ति एक विवादित रूप धारण कर लेती है और ऐसा ही कुछ देखने को मिला बिहार के एक कार्यक्रम में, जहां बिहार भाजपाध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय मोदी प्रेम में ऐसा कुछ बोल गए, जो कि उन्हें बोलना नहीं चाहिए था। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठिन परिस्थितियों से निकलकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है, उनकी मेहनत और देशप्रेम से कोई इंकार नहीं कर सकता है इसलिए यदि उन पर कोई उंगली उठाएगा तो हम उसका हाथ काट देंगे। नित्यानंद राय ने कहा कि मोदी की मां ने खाना परोसने का काम किया, उनके पिता चाय बेचते थे, आज उस परिस्थिति से उठकर वो देश के पीएम बने हैं, एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है, उसका स्वाभिमान होना चाहिए, हर व्यक्ति को उनकी इज्जत करनी चाहिए,लेकिन जो लोग ऐसा नहीं करेंगे उन्हें हम छो़डेंगे नहीं, उनकी ओर उठने वाली उंगली और हाथ को हम सब मिलकर तो़ड देंगे और जरुरत प़डी तो काट भी डालेंगे। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत भाजपा के कई ब़डे नेता मौजूद थे। ’’मोदी के खिलाफ उठने वाली हर उंगली और हाथ को हम काट देंगे’’ हालांकि जब कार्यक्रम के बाद मीडिया ने नित्यानंद से उनके विवादित बयान के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैंने हाथ काटने वाली बात एक मुहावरे के रूप में कही थी, इसे विपक्षी पार्टी और आम आदमी से जो़ड कर नहीं देखा जाए, मैंने किसी को टारगेट करके ये नहीं कहा था, इसलिए इस पर विवाद नहीं होना चाहिए, लेकिन पीएम मोदी वाकई एक अच्छे इंसान और बि़ढया प्रधानमंत्री हैं, हर किसी को उन पर गर्व होना चाहिए। हालांकि मीडिया की ओर से जब बार-बार ये सवाल पर जवाब मांंगा जा रहा था तो एक न्यूज चैनल पर नित्यानंद ने माफी मांग ली है और बयान पर मचे बवाल पर उन्होंने खेद प्रकट किया है। गौरतलब है कि यादव समाज में जबरदस्त पक़ड रखने वाले नित्यानंद को दिसंबर २०१६ में बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था।लालू यादव ने की बयान की निंदाआरजेडी मुखिया लालू यादव ने नित्यानंद राय के बयान की आलोचना की है। पत्रकारों से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘भाजपा का प्रधानमंत्री ठूंठा प्रधानमंत्री है। भाजपा की चारों तरफ से हवा निकल रही है और वापसी हो रही है। कमल का फूल मुर्झा गया। कैसे कैसे घटिया लोग राजनीति में घुसे हुए हैं।’’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?