राजद को नेता प्रखंड से बूथ स्तर तक ले जाएं : तेजस्वी

राजद को नेता प्रखंड से बूथ स्तर तक ले जाएं : तेजस्वी

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पार्टी को और मजबूत बनाने की कवायद के बीच शनिवार को नेताओं से दल को प्रखंड से बूथ स्तर तक ले जाने की अपील की। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां सहरसा प्रमंडल के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दल को हर स्तर पर मजबूत कर इसे समाज के सभी वर्ग एवं तबके तक ले जाएं। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की विचार धारा में ही देश, समाज,और राज्य का हित सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि राजद ही गरीबों और पिछ़डों की ल़डाई ल़डती रही है, जो जारी रहेगा। यादव ने कहा कि राजद को सभी धर्म- जाति और समुदाय की पार्टी के रूप मे कार्यकर्ता विस्तारित करें और इसमें सभी को उचित प्रतिनिधित्व दें। प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि सभी धर्म-जाति के वंचित और गरीबों के कल्याण के साथ ही सभी को सत्ता एवं समाज मे उचित भागीदारी दिलाए जाने की ल़डाई राजद ने ल़डी है और यह अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि बीपी मंडल और भूपेंद्र नारायण मंडल के समाजवाद आंदोलन और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के संघर्ष का ही परिणाम है कि देश मे मंडल आयोग लागू हुआ। इसका परिणाम यह है कि आज गरीब और वंचित समाज से आने वाले युवा भी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एवं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी बन रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि समाजवाद और सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत करने से ही दबे-कुचलों को न्याय मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार समय से पूर्व लोकसभा और विधानसभा का चुनाव कराना चाहती है। भाजपा बिहार मामलों के प्रभारी भूपेंद्र यादव और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हाल के दिनों में घूम-घूम कर राज्य का जायजा ले चुके हैं और वह राष्ट्र रक्षा यज्ञ करने वाले हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download