पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों की कार्रवाई, एक आतंकवादी ढेर
On
पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों की कार्रवाई, एक आतंकवादी ढेर
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, यहां रातभर चली मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
बताया गया कि सुरक्षा बलों को यह खुफिया जानकारी मिली थी कि लालपोरा इलाके आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इस इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।खुद को सुरक्षा बलों से घिरता देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस दौरान दो लोगों के घायल होने के समाचार हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रातभर दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही, वहीं शुक्रवार सुबह एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई में ढेर हुए आतंकवादी और उसके संगठन की पहचान की जा रही है। ये पंक्तियां लिखे जाने तक अभियान जारी था।
Tags: