राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को

राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को

नई दिल्ली। आगामी अप्रैल और मई माह में रिक्त हो रही राज्यसभा की ५८ सीटों के लिए २३ मार्च को द्विवार्षिक चुनाव होगा। निवार्चन आयोग ने शुक्रवार को इन सीटों का चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए यह जानकारी दी। आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार संसद के उच्च सदन की १६ राज्यों में खाली हो रही ५८ सीटों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पांच मार्च को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी। इन सीटों पर चुनाव के लिए २३ मार्च को मतदान कराया जाएगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। इसी के साथ केरल से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव भी होगा। यह सीट जद-यू सदस्य एमपी वीरेन्द्र कुमार के गत वर्ष २० दिसंबर को इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी। आयोग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक १३ राज्यों से ५० राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को, दो राज्यों (ओडिशा और राजस्थान) से छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल तीन अप्रैल और झारखंड से दो सदस्यों का कार्यकाल तीन मई को समाप्त हो रहा है। इनमें उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक १० सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है। वहीं महाराष्ट्र और बिहार से छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच तथा गुजरात और कर्नाटक से चार चार सदस्यों का कार्यकाल इसी दिन पूरा होगा। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन की अंतिम तिथि १२ मार्च तय की गई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download