ट्रंप ने फ्लोरिडा गोलीबारी मामले में एफबीआई को खींचा
ट्रंप ने फ्लोरिडा गोलीबारी मामले में एफबीआई को खींचा
फोर्ट लॉडरडेल। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि एफबीआई रूसी जांच में इतनी मशगूल थी कि वह उन संकेतों पर ध्यान देना भूल गई जिनकी मदद से पार्कलैंड के स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना को रोका जा सकता था। ट्रंप की यह टिप्पणी हमले में बचे लोगों द्वारा नेशनल राइफल एसोसिएशन के साथ राष्ट्रपति के संबंधों की आलोचना किये जाने और बंदूक नियंत्रण की त्वरित आवश्यकता की मांग को लेकर हजारों लोगों द्वारा फ्लोरिडा में रैली निकाले जाने के बाद आयी है। ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, यह बहुत दुखद है कि एफबीआई ने फ्लोरिडा स्कूल हमलावर द्वारा दिए गए कई संकतों को नजरअंदाज कर दिया। यह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने लिखा, वे ट्रंप अभियान को रूसी मिलिभगत के साथ जो़डने में बहुत ज्यादा समय बिता रहे हैं – इसमें कोई साठगांठ नहीं थी। अपना मूल काम करें और हमें गौरवान्वित करें। एफबीआई ने शुक्रवार को स्वीकार किया था कि उसे पिछले महीने एक सूचना मिली थी कि फ्लोरिडा स्कूल गोलीबारी का संदिग्ध निकोलस क्रूज भी़ड पर गोलीबारी की योजना बना रहा है लेकिव उसके एजेंट जांच करने में नाकाम रहे। इस साल स्कूलों में गोलीबारी का यह १८वां मामला है। इस हमले ने बंदूक नियंत्रण की मांग को फिर से तेज कर दिया है। फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे से इस्तीफे की मांग की है। ट्रंप अक्सर एफबीआई की आलोचना करते हैं और उसपर पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाते हैं।