रायबरेली ने परिवारवाद देखा है, विकास नहीं

रायबरेली ने परिवारवाद देखा है, विकास नहीं

रायबरेली/भाषागांधी परिवार के ग़ढ में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी सोनिया गांधी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कोपरिवारवादसे मुक्त कराके विकास के रास्ते पर ले जाएगी। शाह ने यहां एक जनसभा में कहा,रायबरेली ने कांग्रेस के ब़डे-ब़डे नेता चुनकर संसद भेजे लेकिन यहां का विकास नहीं हुआ। लगता ही नहीं कि देश के ब़डे-ब़डे नेता यहां से चुनकर गए हैं। उन्होंने कहा कि रायबरेली ने आजादी के बाद से अब तक परिवारवाद देखा। विकास नहीं देखा। रायबरेली को परिवारवाद से मुक्त कराकर विकासवाद के रास्ते पर ले जाने का अभियान भाजपा शुरू करेगी । रायबरेली का विकास दिन दूनी रात चौगुनी करने की जिम्मेदारी भाजपा लेती है। शाह ने कहा कि कांग्रेस भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवाद कहकर हिंदू संस्कृति को बदनाम कर रही थी लेकिन अदालत के फैसलों ने सच उजागर कर दिया। मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में असीमानंद को अदालत से बरी किए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, कि मैं राहुल बाबा को बोलना चाहता हूं कि उन्होंने और उनके नेताओं नेभगवा आतंकवादका नाम देकर देश के हिंदुओं को बदनाम करने का जो काम किया, उसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download