छत्तीसगढ़ में पुलिस करा रही है बकरी का पोस्टमॉर्टम

छत्तीसगढ़ में पुलिस करा रही है बकरी का पोस्टमॉर्टम

करी के पोस्टमॉर्टम के बाद दोषी के खि़लाफ कार्रवाई होगी, ये सुनने में अटपटा लगे लेकिन छत्तीसग़ढ के कोरिया ि़जले के मनेन्द्रग़ढ थाने में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक बकरी दूसरे किसान के खेत में फसल चरने लगी नारा़ज किसान ने कथित तौर पर तीर-धनुष के उसे मार डाला। ये पूरा वाकया मामला मनेन्द्रग़ढ के ग्राम पंचायत बौरीडांड का है जहां आए दिन एक किसान के खेत में बकरी चरने के लिए जाती थी। कई बार आरोपी ने इसकी शिकायत की रविवार को नारा़ज होकर उसने बकरी पर तीर से वार कर दिया। मामले में शिकायत करने वाले किसान फूल सिंह ने कहा, मैं अपनी गाय-बकरी को लेकर घर पानी-पीने आया था। इतनी देर में मेरी बकरी दौ़डकर राम चरन के खेत में चली गई उसने तीर-धनुष से मेरी बकरी को मार दिया। मैं अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन आया था। मुझे पुलिस स्टेशन से फोन आया है, इसलिए मैं अपनी बकरी लेकर यहां आया।वहीं जब बकरी के मालिक को बकरी की मौत की जानकारी मिली तो आरोपी के घर पहुंच गया, दोनों परिवारों में खूब झग़डा हुआ। फूल सिंह ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पशु चिकित्सालय में बकरे का पोस्टमॉर्टम करा लिया है। मामले में जांच अधिकारी बीडी बीदर ने कहा, हमें शिकायत मिली थी कि फूल सिंह की बकरी को मार दिया गया है, हमने आईपीसी की धारा ४२९,२९४ और ५०६ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download