अक्टूबर में जीएसटी संग्रह बढ़कर 1.30 लाख करोड़ रुपए हुआ

अक्टूबर में जीएसटी संग्रह बढ़कर 1.30 लाख करोड़ रुपए हुआ

जीएसटी के एक जुलाई 2017 को लागू होने के बाद, यह दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है


नई दिल्ली/भाषा। वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अक्टूबर में बढ़कर 1.30 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो लगातार चौथे महीने एक लाख करोड़ रुपए से ऊपर है और त्योहारी सत्र की तेजी को दर्शाता है।

Dakshin Bharat at Google News
जीएसटी के एक जुलाई 2017 को लागू होने के बाद, यह दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने जीएसटी संग्रह अक्टूबर 2020 की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक था।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘अक्टूबर 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,30,127 करोड़ रुपए रहा, जिसमें सीजीएसटी 23,861 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 30,421 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 67,361 करोड़ रुपए (माल के आयात पर जमा 32,998 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 8,484 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्रित 699 करोड़ रुपए सहित) है।’

सीजीएसटी का अर्थ केंद्रीय वस्तु और सेवा कर, एसजीएसटी (राज्य वस्तु और सेवा कर) और आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु और सेवा कर) है। बयान में कहा गया कि जीएसटी संग्रह के आंकड़े आर्थिक सुधार के रुझानों से मेल खाते हैं और यह दूसरी लहर के बाद से हर महीने जनरेट होने वाले ई-वे बिलों के रुझानों से भी स्पष्ट है।

मंत्रालय ने कहा कि यदि अर्धचालकों की आपूर्ति में बाधा से ऑटो तथा अन्य उत्पादों की बिक्री प्रभावित नहीं होती, तो राजस्व संग्रह और भी अधिक होता।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download