केनरा बैंक ने जारी किए वित्तीय परिणाम, वैश्विक कारोबार 17,70,000 करोड़ के पार

केनरा बैंक ने जारी किए वित्तीय परिणाम, वैश्विक कारोबार 17,70,000 करोड़ के पार

31 दिसंबर, 2021 की स्थिति में बैंक की 9773 शाखाएं हैं


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए हैं। इसके अनुसार, बैंक का वैश्विक कारोबार 17,70,000 करोड़ रुपए को पार कर गया है। बैंक ने दिसंबर 2020 बनाम दिसंबर 2021 की गणना कर बताया कि उसके निवल लाभ में 159.51 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

Dakshin Bharat at Google News
वहीं, परिचालनगत लाभ में 16.72 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैंक की ब्याजेतर आय में 17.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उसके वैश्विक कारोबार में 8.06 प्रतिशत की, सकल अग्रिम में 9.28 प्रतिशत की, घरेलू कारोबार में 7.46 प्रतिशत की, कासा जमाराशियों में 10.28 प्रतिशत की, बचत जमाराशियों में 9.31 प्रतिशत की और चालू जमाराशियों में 16.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बैंक ने दिसंबर 2020 बनाम दिसंबर 2021 के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि निवल लाभ में 115.80 प्रतिशत की, परिचालनगत लाभ में 10.16 प्रतिशत की और निवल ब्याज आय में 14.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इसी प्रकार सितंबर 2021 बनाम दिसंबर 2021 के आधार पर बैंक ने बताया कि निवल ब्याज आय में 10.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सकल एनपीए अनुपात 62 बीपीएस की कमी के साथ 7.80 प्रतिशत रहा। निवल एनपीए अनुपात 35 बीपीएस की कमी के साथ 2.86 प्रतिशत रहा। पीसीआर 82 बीपीएस के सुधार के साथ 83.26 प्रतिशत रहा। 

बैंक का वैश्विक कारोबार, दिसंबर 2021 की स्थिति में 8.06 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि के साथ 1772856 करोड़ रुपए हो गया, जिसमें वैश्विक जमाराशियां 7.23 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि के साथ 1043350 करोड़ रुपए और वैश्विक अग्रिम (सकल) 9.28 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि के साथ 729506 करोड़ रुपए रहा।     

बैंक की घरेलू जमाराशि, दिसंबर 2021 की स्थिति में 6.50 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि के साथ 988659 करोड़ रुपए रही। बैंक का घरेलू अग्रिम (सकल), दिसंबर 2021 की स्थिति में 8.84% (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि के साथ 701859 करोड़ रुपए हो गया। 

बैंक का आवास ऋण पोर्टफोलियो, 14.82 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि के साथ 70735 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वाहन ऋण पोर्टफोलियो, 4.74 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि के साथ 14036 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

बैंक ने प्राथमिकता क्षेत्र और कृषि ऋण में क्रमशः 40 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के मानदंड के सापेक्ष दिसंबर 2021 की स्थिति में एएनबीसी का क्रमशः 48.33 प्रतिशत और 21.55 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। छोटे और सीमांत किसानों को ऋण प्रदान करने के 9 प्रतिशत के मानदंड के सापेक्ष एएनबीसी का 14.31 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। कमजोर वर्ग को ऋण प्रदान करने के 11 प्रतिशत के मानदंड के सापेक्ष एएनबीसी का 20.75 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया।   

31 दिसंबर, 2021 की स्थिति में बैंक की 9773 शाखाएं हैं जिनमें 3036 ग्रामीण, 2777 अर्द्ध-शहरी, 1975 शहरी और 1985 महानगरीय शाखाएं हैं। इसके अलावा 10832 एटीएम और 1389 रिसाइकलर्स हैं। 

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download