हर्षा हत्या मामले में 4 गिरफ्तार, दर्जनभर हिरासत में

हर्षा हत्या मामले में 4 गिरफ्तार, दर्जनभर हिरासत में

गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि जांच सभी आयामों को लेकर चल रही है


बेंगलूरु/शिवमोग्गा/दक्षिण भारत। बजरंग दल सदस्य हर्षा की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उसने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दर्जनभर को हिरासत में लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह यहां तुंगनगर में आगजनी और हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी हुईं।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान काशिफ, नदीम, आसिफ और रिहान के रूप में हुई है। सबकी उम्र 20 साल के आसपास बताई गई है।

गौरतलब है कि रविवार रात शहर के भारती नगर में हर्षा की कथित तौर पर एक कार में आए लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस को शक है कि इस घटना में सात लोग लिप्त हैं।

सभी आयामों को लेकर चल रही जांच
कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि हर्षा की हत्या मामले में 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'जांच सभी आयामों को लेकर चल रही है।'

राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि हत्या का संबंध राज्य में जारी हिजाब विवाद से है। उन्होंने कहा, यह हत्या तब हुई जब हिजाब विवाद शुरू हुआ। यह स्पष्ट है कि इस हत्या और हिजाब विवाद के बीच एक संबंध है।

क्या बोले अधिकारी?
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सी प्रताप रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा, 'पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां की जाएंगी।'

उनके अनुसार, सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के बावजूद मंगलवार सुबह तुंगानगर में कुछ वाहनों को जला दिया गया।

उन्होंने कहा, 'हर्षा की हत्या के बाद शहर और आसपास के कुछ इलाकों में बहुत तनावपूर्ण स्थिति थी। अतिरिक्त बलों को शिवमोग्गा में भेजा गया था। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को स्थिति पर काबू रखने के लिए भेजा गया।'

वहीं, एक अधिकारी के अनुसार शहर में आगजनी और हिंसा की 14 अलग-अलग घटनाएं हुई हैं, जिनके लिए एफआईआर दर्ज करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि तीन मामलों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिन्होंने आगजनी और हिंसा में अपनी मोटरसाइकिल और संपत्ति गंवाई।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download