दीपक गुप्ता ने गेल इंडिया के परियोजना निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया
गुप्ता मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जो दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र हैं
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दीपक गुप्ता ने गेल (इंडिया) लि. के निदेशक (परियोजना) का कार्यभार ग्रहण किया है। गुप्ता मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जो दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र हैं। उनके पास परियोजना, निर्माण प्रबंधन और व्यवसाय विकास संबंधी कार्यों को शामिल करते हुए तेल और गैस क्षेत्र में 31 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
गेल अगले कुछ वर्षों में 25,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश पर पाइपलाइन नेटवर्क के विस्तार को 5,600 किलोमीटर से अधिक तक लागू कर रहा है। गेल के पास लगभग 14,000 किमी के प्राकृतिक गैस पाइपलाइन संचालन के क्रॉस कंट्री नेटवर्क का स्वामित्व है।गेल के पास एलपीजी ट्रांसमिशन पाइपलाइनों के 2,000 किमी से अधिक नेटवर्क का स्वामित्व और संचालन है तथा एलपीजी और तरल हाइड्रोकार्बन का उत्पादन करने वाली पांच गैस प्रसंस्करण इकाइयां हैं।
दीपक गुप्ता 12 फरवरी को अपना नया पद ग्रहण करने से पहले, कार्यकारी निदेशक (परियोजना), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) के रूप में कार्यरत थे। वे पीएमआई, यूएसए द्वारा प्रमाणित परियोजना प्रबंधन पेशेवर (पीएमपी) हैं। उन्होंने अत्यधिक जटिल और चुनौतीपूर्ण तेल और गैस परियोजनाओं को लागू करने के लिए भौगोलिक क्षेत्रों में बहु-अनुशासनात्मक और क्रॉस-फ़ंक्शनल टीमों के साथ सफलतापूर्वक सहयोग किया है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए