असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर संघर्ष, आसू ने सड़क बाधित की
आसू की स्थानीय इकाई ने मंगलवार की सुबह घटना के विरोध में अरुणाचल प्रदेश जाने वाली सड़क को बाधित कर दिया
नार्थ लखीमपुर/भाषा। अरुणाचल प्रदेश की सीमा से सटे असम के लखीमपुर जिले में उपद्रवियों के एक समूह ने ग्राम रक्षा दल (वीडीपी) पर हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस घटना को लेकर तनाव पैदा हो गया और ऑल असम स्टुडेंट्स यूनियन (आसू) की स्थानीय इकाई ने मंगलवार की सुबह घटना के विरोध में अरुणाचल प्रदेश जाने वाली सड़क को बाधित कर दिया।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रुपही राजगढ़ इलाके में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे वीडीपी के सदस्यों द्वारा पड़ोसी राज्य से वाहन से उनके इलाके में आ रहे चार युवकों से पूछताछ के बाद हुई।
उन्होंने बताया, ‘पूछताछ के बाद वीडीपी ने युवाओं को वहां से जाने दिया। हालांकि, कुछ देर बाद वे करीब 40 उपद्रवियों के साथ आए, जिन्होंने वीडीपी सदस्यों पर हमला कर दिया।’
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में वीडीपी के कम से कम छह सदस्य घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में असम में करीब 22 हजार पंजीकृत वीडीपी है।
उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आसू की स्थानीय इकाई ने मंगलवार को पड़ोसी राज्य को जाने वाली सड़क बाधित कर दी।
उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी जब मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर आसू ने सड़क को यातायात के लिए खोला।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने पिछले साल राज्य विधानसभा में बताया था कि असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच 804.1 किलोमीटर लंबी सीमा है और 1,200 स्थानों पर विवाद है।
आजादी के बाद अरुणाचल प्रदेश केंद्र प्रशासित क्षेत्र था जिसे 1987 में पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ।