यूक्रेन से लौटे छात्रों की शिक्षा जारी रखने के लिए कदम उठाएगी सरकार: सुधाकर
सरकार यूक्रेन से लौटे छात्रों को समायोजित करने के उपायों पर विचार कर रही है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटे छात्रों की शिक्षा जारी रखने के लिए कदम उठाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार यूक्रेन से लौटे छात्रों को समायोजित करने के उपायों पर विचार कर रही है। सुधाकर ने विधान परिषद में कहा, 'हम चिकित्सा पाठ्यक्रमों के शुल्क कम करने पर चर्चा कर रहे हैं।'यूक्रेन के खार्किव में रूसी गोलाबारी में कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि देश के 22,000 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे। उन्होंने कहा कि उन सभी को सुरक्षित वापस लाया गया है।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां के अधिकारियों के लगातार संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि कई देशों ने यूक्रेन से अपने छात्रों को वापस लाने के लिए ऐसा प्रयास किया है।
सुधाकर ने कहा कि पड़ोसी देशों के छात्रों ने भी रास्ता खोजने के लिए भारतीय झंडों का इस्तेमाल किया। मेडिकल छात्र युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत लौट आए हैं। उनकी भविष्य की शिक्षा का ध्यान रखा जाएगा।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए