कर्नाटक: पीएसआई भर्ती मामले को लेकर ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में 12 पुलिसकर्मी निलंबित
On
पीएसआई भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं का पता लगाने, उन्हें रोकने और रिपोर्ट करने में विफल रहने पर दर्जनभर पुलिसकर्मी निलंबित
कलबुर्गी/दक्षिण भारत। पीएसआई भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं का पता लगाने, उन्हें रोकने और रिपोर्ट करने में विफल रहने पर शनिवार को 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों, डीवाईएसपी मल्लिकार्जुन साली और सीपीआई आनंद मेत्रे को निलंबित कर दिया गया है।
इसी तरह, कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त ने 10 अन्य को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन आदेश में मुख्य कारण ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल और एमएसआई डिग्री कॉलेज में अनियमितताओं को रोकने में विफलता को बताया गया है।पीएसआई श्रीशैलम्मा, नजमा सुल्तान, एएसआई शशि कुमार और लता, हेड कांस्टेबल जय भीमा, परूबाई, शरणबसप्पा, दामोदर और पुलिस कांस्टेबल प्रदीप और राजश्री को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही डीवाईएसपी होसामणि और इंस्पेक्टर दिलीप सागर समेत कुल 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
Tags: