बेंगलूरुः जर्मन अधिकारियों ने कन्नड़ बोलकर मंगवाया डोसा, ट्विटर पर छाया वीडियो
जर्मन वाणिज्य दूत अचिम बुर्कर्ट द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में जर्मन वाणिज्य दूत अचिम बुर्कर्ट द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे दो सहयोगी कन्नड़ में खाना ऑर्डर करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको क्या लगता है कि उन्होंने कैसे किया?’
वीडियो में बुर्कर्ट के दो साथियों को मसाला डोसा के लिए लालबाग के पास बेंगलूरु के एक रेस्टोरेंट में देखा जा सकता है। वीडियो में कहा गया है, ‘दो भूखे जर्मन एक मिशन पर डोसा ऑर्डर करने के लिए, लेकिन एक शर्त है। उन्हें इसे कन्नड़ में ऑर्डर करना होगा।’वीडियो में एक जर्मन अधिकारी कहते हैं, ‘नमस्कारा, ... स्पेशल एनु?’ (नमस्ते, ... में क्या खास है?), जिस पर स्टाफ सदस्य जवाब देता है, ‘रवा इडली और मसाला डोसा।’
एक अधिकारी मसाला डोसा मंगवाने के लिए कहते हैं, ‘नानागे ओन्दु मसाले डोसे कोडी।’ जबकि दूसरे अधिकारी पानी की बोतल मंगवाने के लिए कहते हैं, ‘अमेले ओन्दु बोतल नीरू।’
फिर जर्मन अधिकारी कहते हैं, ‘बस, हम इतनी ही कन्नड़ जानते हैं!’ वीडियो के आखिर में, जर्मन अधिकारी कहते हैं ‘सक्काथागिडे’ यानी खाना बहुत अच्छा है।
इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया है। ये पंक्तियां लिखे जाने तक उसे 7,667 लाइक्स मिल चुके थे।