कर्नाटक में 3 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
बेंगलूरु में सुबह बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि कर्नाटक में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होगी। इसी सिलसिले में दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, उडुपी, शिवमोग्गा, चिक्कमगलूरु, कोडगु, हासन और कोलार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी ने बेंगलूरु अर्बन, बेंगलूरु रूरल, रामनगर, चामराजनगर, तुमकुरु, बेल्लारी और चित्रदुर्ग के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।इसी तरह तटीय जिलों के मछुआरों सलाह दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं, क्योंकि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।
बेंगलूरु में सुबह बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई। लोगों को शाम और सुबह के समय ठंडक का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी ओर, बेंगलूरु में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढों की समस्या फिर सामने आ गई है। बेंगलूरु ट्रैफिक पुलिस विभाग ने जियो मैप और फिक्स माई स्ट्रीट ऐप के जरिए गड्ढों की पहचान की है।
बृहत् बेंगलूरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) ने हाल में बेंगलूरु और उसके आसपास 11,000 से अधिक गड्ढों को भर दिया था।
सूत्रों के अनुसार, शहर में बारिश रुकने के बाद गड्ढों को भरने का काम शुरू होगा। इस बीच, बीबीएमपी ने शहरभर में 1,090 गड्ढों की पहचान की और 643 को भर दिया है।
लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर बता रहे हैं कि बारिश के कारण आवागमन बाधित हो रहा है।