रिलायंस जियो ने जियोफोन के ग्राहकों के लिए ऑल-इन-वन प्लान पेश किया

रिलायंस जियो ने जियोफोन के ग्राहकों के लिए ऑल-इन-वन प्लान पेश किया

रिलायंस जियो

नई दिल्ली/भाषा। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अपने जियोफोन वाले ग्राहकों के लिए भी अब ऑल-इन-वन प्लान की घोषणा की है जिसमें डेटा के साथ रिलायंस जियो ने आईयूसी कॉलिंग को भी बंडल किया है। इससे पहले कंपनी ने आईयूसी पर घमासान के बीच अपने स्मार्टफोन वाले ग्राहकों के लिए भी इसी प्रकार के ऑल-इन-वन प्लान कुछ दिन पहले ही शुरू किए थे।

Dakshin Bharat at Google News
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, हमने जियोफोन की बुकिंग अक्टूबर 2017 में शुरू की थी। दो साल में इसके ग्राहकों की संख्या सात करोड़ के ऊपर हो गई है। नया प्लान उनकी सुविधा के लिए पेश किया गया है। पर हमारे पुराने प्लान भी जारी रहेंगे।

कंपनी ने कहा है कि जियोफोन के नए प्लान उपभोक्ताओं को सरलता से समझ आने वाले प्लान हैं। अनलिमिटिड वॉयस और डेटा के लिए रिलायंस जियो ने एक 75 रुपए वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान में 500 मिनट आईयूसी कॉलिंग के साथ 3 जीबी डेटा मिलेगा। जियो से जियो की कॉलिंग पहले की तरह ही निशुल्क रहेगी।

इसके अलावा जियोफोन ग्राहकों के लिए खासतौर पर बने तीन और ऑल-इन-वन प्लान भी पेश किए गए हैं, जिनकी कीमत 125 रुपए, 155 रुपए और 185 रुपए है। सभी प्लांस में जियो से जियो कॉलिंग तो फ्री रहेगी ही, साथ ही 500 मिनट आईयूसी कॉलिंग भी मिलेगी। सभी प्लान की अवधि 28 दिन की है। कंपनी ने कहा कि ग्राहक मात्र 30 रुपए अतिरिक्त देकर अपने डेटा को दोगुना कर सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download