जल्द आ रही है नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन, इस तारीख से कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
जल्द आ रही है नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन, इस तारीख से कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
गुरुग्राम/दक्षिण भारत। बीएमडब्ल्यू इंडिया 11 जनवरी से बहुप्रतीक्षित नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू करेगी। इसके लिए ग्राहक कार को 50,000 रुपए में डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएमडब्ल्यू डॉट इन/3जीएल पर ऑनलाइन रिजर्व कर सकते हैं।
कंपनी ने बताया कि 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे से पहले की गई पहली 50 बुकिंग पर एक आकर्षक ऑफर भी मिलेगा। ये कारें एक लाख से अधिक मूल्य की रियर सीट बीएमडब्ल्यू कम्फर्ट पैकेज के साथ आएंगी। पैकेज में एक आईपैड, आईपैड होल्डर और एक कोट हैंगर भी शामिल होगा।बता दें कि बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ – अल्टीमेट स्पोर्ट्स सेडान – को 21 जनवरी को आधिकारिक रूप से भारत में एक ग्रैन लिमोसिन अवतार में लॉन्च किया जाएगा। लंबे व्हीलबेस, बढ़ी हुई जगह और आराम के साथ, नई बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रैन लिमोसिन अपने सेगमेंट की सबसे लंबी सेडान होगी और नए मानक स्थापित करेगी।
कंपनी ने बताया कि कार की अंदरूनी और बाहरी खूबियों के बारे में जानने के लिए ग्राहक उक्त वेबसाइट पर जाकर 360 डिग्री व्यू से रूबरू हो सकते हैं। यहां वे सुरक्षित भुगतान प्रणाली के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। डिलीवरी ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी।