मर्सीडीज बेंज ने एस क्लास कार पेश कीया

मर्सीडीज बेंज ने एस क्लास कार पेश कीया

लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने भारत में बनी अपनी एस क्लास कार को सोमवार प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोल्गर ने पेश कीया । कंपनी का कहना है कि यह देश में बीएस छह उत्सर्जन मानकों का पालन करने वाली कार है जिसे वाणिज्यिक रूप से पेश किया गया है। यह कार कारण डीजल व पेट्रोल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी। इसके अनुसार मर्सीडीज बेंज एस३५० डीजल की कीमत १.३३ करो़ड रुपये जबकि पेट्रोल संस्करण एस ४५० की कीमत १.३७ करो़ड रुपए है। इस कार को पांच जनवरी को मुंबई में पेश किया गया था। इसके दोनों संस्करण बीएस चार ईंधन पर भी चल सकेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download