रेनो ने लॉच की क्विड सुपर हीरो संसकरण

रेनो ने लॉच की क्विड सुपर हीरो संसकरण

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी रेनो इंडिया ने मार्वेल के साथ मिलकर भारतीय बाजार में अपनी छोटी कार क्विड का सुुपर हीरो संस्करण लॉच करने की घोषणा की है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने सोमवार को यहां यह घोषणा करते हुए रेनो क्विड सुपर हीरो संस्करण के साथ रेनो मार्वेल के सहयोग से सुपर हीरो के प्रशंसकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्विड को बाजार में उतार रहा है। इसके माध्यम से, नवाचार, डिजाइन और गुणवत्ता की दृष्टि से ग्राहक की उम्मीदों से अधिक उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है। इस अवसर पर डिज्नी इंडिया के भारत में प्रमुख अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि मार्वेल के आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका, भारत में सबसे लोकप्रिय सुपर हीरोज में से एक हैं। डिज्नी में इन पात्रों को दुनिया के हर हिस्से में मौजूद प्रशंसकों के दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए नए-नए एवं मजेदार तरीकों की तलाश जारी रहती है। रेनो क्विड सुपर हीरो संस्करण के साथ अब प्रशंसक इस चमत्कारिक अनुभव को हर जगह महसूस करने में सक्षम होंगे।साहनी ने बताया कि रेनो के मुंबई और चेन्नई स्थित डि़जाइन स्टूडियो में क्विड सुपर हीरो संस्करण को डि़जाइन और विकसित किया गया है, जो डिजाइन के क्षेत्र में रेनो के प्रगतिशील नवप्रवर्तन को दर्शाने के साथ-साथ भारतीय बाजार के प्रति रेनो की वचनबद्धता को स्पष्ट करता है। उन्होंने कहा कि इस कार बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर ही की जा सकती है। इसकी ९९९९ रुपए में बुकिंग कराई जा सकती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?