सेल्फी के दीवानों के लिए वीवो ने लांच किया वी7

सेल्फी के दीवानों के लिए वीवो ने लांच किया वी7

बेंगलूरु। वीवो कंपनी ने शुक्रवार को शहर के एक पांच सितारा होटल में आयोजित रंगारांग कार्यक्रम में वीवो वी७ स्मार्टफोन को लॉन्च किया। सेल्फी के दीवानों के लिए यह स्मार्टफोन बनाया गया है। इसमें २४ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एफ/२.० अपर्चर और सेल्फी सॉफ्ट लाइट से लैस है। इस हैंडसेट में ५.९९ इंच का एचडी रि़जॉल्यूशन वाला डिस्प्ले भी है। इस मौके पर उपस्थित वीवो कर्नाटक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मॉ हाडोंगु ने जानकारी देते हुए बताया कि वी ७ की कीमत २१,९०० रुपए रखी गई है। वीवो के इस फोेन की बिक्री से १५ सितंबर से शुरू होगी। यह हैंडसेट गोल्ड, मैट ब्लैक और रो़ज गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। इस मौके पर कंपनी के महाप्रबंधक इरिक गुओ के साथ कन्ऩड फिल्मों की अदाकारा रश्मिका मंदाना भी मौजूद थी। कंपनी ने वी७ प्लस को मैटल यूनिबॉडी की डिजाइन में उतारा है। बे़जल लेस डिजाइन के साथ ही फोन में स्क्रीन-टू-बॉडी ८० प्रतिशत दी गई है। साथ ही इनफिनिटी डिस्पले के चलते यह यूजर्स को प्रीमियम अहसास कराने में भी सक्षम है। फोन के रियर पैनल पर कैमरा सेटअप के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है। यह नया फोन मैट ब्लैक और शेंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। साथ ही वी ७ में ५.९९ इंच का एचडी (७२०द१४४० पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो १८:९ है। स्क्रीन २.५डी कर्व्ड ग्लास वाला है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ३ की सुरक्षा मौ़जूद है। वीवो के इस नए फोन को ४जीबी रैम मैमोरी में पेश किया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी ६४ जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये २५६जीबी तक बढाई जा सकती है। इसकी ब़डी खासियत है कि कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ४५० चिपसेट में पेश किया है। फोन में १.८गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी दिया है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो ५०६ जीपीयू भी इसमें मौजूद है। इससे पूर्व वी ७ के राष्ट्रीय लांच कार्यक्रम में कंपनी के ब्रांड दूत रणवीर सिंह उपस्थित हुए थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?