चंदा कोचर का आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ पद से इस्तीफा, अब इन्हें मिली है कमान

चंदा कोचर का आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ पद से इस्तीफा, अब इन्हें मिली है कमान

chanda kochar

नई दिल्ली। चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर द्वारा स्‍वीकार कर लिया गया है। इस संबंध में बैंक ने बताया कि बोर्ड द्वारा चंदा कोचर की जल्दी रिटायरमेंट की अर्जी स्वीकार कर ली गई है। वहीं बोर्ड द्वारा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए एक जवाब में भी इस बात का उल्लेख किया गया है कि चंदा कोचर ने इस्तीफा दे दिया जो स्वीकार कर लिया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
बोर्ड ने चंदा कोचर को मिलने वाली सहूलियतों के बारे में कहा है कि ये जांच के ​परिणाम पर निर्भर करेंगी। जानकारी के अनुसार, अब संदीप बख्शी को बैंक की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे पांच साल तक इस पद पर रहेंगे। बता दें कि चंदा कोचर बोर्ड आॅफ डायरेक्टर से भी अलग हो गई हैं।

चंदा कोचर के इस्तीफे के पीछे वीडियोकॉन समूह को लोन देने का मामला है। आरोप है कि चंदा कोचर ने यह लोन देते समय बैंक के नियमों का उल्लंघन किया। उनके खिलाफ हितों के टकराव मामले को लेकर जांच जारी है। विभिन्न रिपोर्टों में कहा गया है कि वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर और चंदा कोचर के पति के बीच व्यावसायिक संबंध हैं।

मामला सामने आने के बाद बैंक ने आंतरिक जांच बैठाई और चंदा कोचर को छुट्टी पर भेज दिया। कोचर का स्थान लेने वाले संदीप बख्शी ने 1986 में आईसीआईसीआई लिमिटेड में अपना करियर शुरू किया था।

ये भी पढ़िए:
– योगी को घेरने की कोशिश में दिग्विजय ने पोस्ट की फर्जी तस्वीर, खूब उड़ रहा मजाक
– अगर भारत में हो जापान की इस तकनीक का इस्तेमाल तो मुफ्त में मिल सकती है बिजली!
– जेल में छुपकर बातें करता था कैदी, पोल खुलने के डर से निगल लिया मोबाइल
– भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली ने कुछ ऐसे सिखाई अंग्रेजी, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?