वित्त मंत्री की घोषणा से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,300 अंक से अधिक मजबूत

वित्त मंत्री की घोषणा से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,300 अंक से अधिक मजबूत

सांकेतिक चित्र

मुंबई/भाषा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अर्थव्यवस्था को गति देने के उपायों की शुक्रवार को की गई घोषणा से शेयर बाजारों में सुबह के कारोबार में जोरदार तेजी आई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,300 अंक से अधिक उछला।

Dakshin Bharat at Google News
तीस शेयरों वाला बीएसई सूचकांक पूर्वाह्न 11.20 मिनट पर 1326.65 अंक यानी 3.68 प्रतिशत की छलांग लगा कर 37,420.12 अंक पर पहुंच गया।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 362.95 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,067.75 अंक पर पहुंच गया।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बेंक, टाटा मोटर्स, येस बैंक, टाटा स्टील, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज आटो और आरआईएल में 9 प्रतिशत तक की तेजी आई।

वहीं दूसरी तरफ टीसीएस और एनटीपीसी नुकसान में रहे। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 66 पैसे मजबूत होकर 70.68 पर पहुंच गया।

सरकार ने आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लए बड़ी घोषणा करते हुए शुक्रवार को कॉर्पोरेट कर की प्रभावी दर घटा दी। अब घरेलू कंपनियों के लिए सभी अधिशेषों और उपकर समेत कॉर्पोरेट कर की प्रभावी दर 25.17 प्रतिशत होगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई दर इस वित्त वर्ष के एक अप्रैल से प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि दर कम करने तथा अन्य घोषणाओं से राजस्व में सालाना 1.45 लाख करोड़ रुपए की कमी का अनुमान है।

सीतारमण ने कहा कि निवेश और आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।यदि कोई घरेलू कंपनी किसी भी प्रोत्साहन का लाभ नहीं लें तो उनके लिए कॉर्पोरेट कर की दर 22 प्रतिशत होगी।

उन्होंने कहा कि आयकर अधिनियम तथा वित्त अधिनियम में किए गए बदलाव अध्यादेश के जरिए अमल में लाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 22 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प चुनने वाली कंपनियों को न्यूनतम वैकल्पिक कर देने की जरूरत नहीं होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download