शेयर बाजारों में 45 मिनट की रोक के बाद कारोबार फिर शुरू
On
शेयर बाजारों में 45 मिनट की रोक के बाद कारोबार फिर शुरू
मुंबई/भाषा। सेंसेक्स और निफ्टी में 45 मिनट की रोक के बाद कारोबार फिर शुरू हो गया। सेंसेक्स 30,000 अंक से और निफ्टी 8,600 अंक से नीचे चल रहा है।
कारोबार की शुरुआत के 15 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स और निफ्टी अपने निचले सर्किट स्तर तक पहुंच गया। दोनों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही जिसके चलते कारोबार को 45 मिनट के लिए रोकना पड़ा।शेयर बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है। बीएसई सेंसेक्स 3,380.59 अंक यानी 10.31 प्रतिशत गिरकर 29,397.55 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 1,036.20 अंक यानी 10.80 प्रतिशत टूटकर 8,553.95 अंक पर रहा।
सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान में टेक महिंद्रा का शेयर रहा। इसमें 15 प्रतिशत टूटकर कारोबार हो रहा है। इसके बाद एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, कोटक बैंक और टीसीएस में भी गिरावट का रुख बना हुआ है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
21 Dec 2024 17:39:17
बैठक 19 और 20 दिसंबर को मास्को में हुई