टाटा मोटर्स ने लॉन्च की अल्ट्रोज़ डीसीए, जानिए कीमत और आकर्षक खूबियां
भारत की प्रीमियम और सबसे सुरक्षित हैचबैक का डीसीए संस्करण कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस है
मुंबई/दक्षिण भारत। भारत के अग्रणी ऑटोमोटिव ब्रांड टाटा मोटर्स ने बहुप्रतीक्षित अल्ट्रोज़ डुअल क्लच ऑटोमैटिक (डीसीए) को लॉन्च किया। कंपनी ने बताया कि इसकी शुरुआती कीमत 8.1 लाख रुपए है।
अल्ट्रोज़ डीसीए उन्नत डुअल क्लच ट्रांसमिशन है जिसे विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। अल्ट्रोज़ डीसीए 45 पेटेंट के साथ नवीन तकनीक है और प्लेनेट गियर प्रणाली के साथ दुनिया का पहला डीसीटी है।कंपनी ने बताया कि भारत की प्रीमियम और सबसे सुरक्षित हैचबैक का डीसीए संस्करण कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस है, जैसे- एक्टिव कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ वेट क्लच, मशीन लर्निंग, शिफ्ट बाय वायर टेक्नोलॉजी, सेल्फ-हीलिंग मैकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक।
अल्ट्रोज़ डीसीए को 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा और यह शीर्ष चार वेरिएंट्स - एक्सएम+, एक्सटी, एक्सज़ेड, और एक्सज़ेड+ में उपलब्ध होगी। यह बिल्कुल नए ओपेरा ब्ल्यू रंग में है। अल्ट्रोज़ डीसीए डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट और हार्बर ब्लू रंग में उपलब्ध होने के अलावा डार्क रेंज का हिस्सा होगी।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लि. के सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर वाइस प्रेसिडेंट राजन अंबा ने कहा, हम बहुप्रतीक्षित अल्ट्रोज़ डीसीए को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जो विश्व स्तरीय ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। अल्ट्रोज़ डीसीए के लिए बुकिंग शुरू होने के बाद से, हम सवालों की उत्साहजनक संख्या देख रहे हैं। यह अपने सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ निश्चित रूप से संभावित खरीदारों को आकर्षित करेगी और सहज ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी।