टाटा ने पेश की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'पंच', ये खूबियां बनाती हैं दमदार

टाटा ने पेश की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'पंच', ये खूबियां बनाती हैं दमदार

पंच को भारत, यूके और इटली में हमारे तीन डिज़ाइन स्टूडियो द्वारा विकसित किया गया है। इस प्रोजेक्ट में 140 से अधिक डिज़ाइन कर्मियों ने भाग लिया


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मशहूर ऑटोमोबाइल ब्रांड टाटा मोटर्स ने सोमवार को देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच पेश की। यह कार स्टनिंग डिजाइन, विविधतापूर्ण, आकर्षक, पर्याप्त जगह और सुरक्षा जैसी खूबियों से लैस है। 

Dakshin Bharat at Google News
मैनुअल (एमटी) और ऑटोमैटिक (एएमटी) दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 4 अलग-अलग पर्सोना में उपलब्ध, टाटा पंच हैचबैक की चुस्ती और एसयूवी की सभी प्रमुख क्षमताओं की पेशकश है। ग्राहक टाटा मोटर्स की वेबसाइट और देशभर में 1,000 से अधिक शोरूम के जरिए टाटा पंच की बुकिंग 21,000 रुपए में कर सकते हैं। 

पंच को अपने ग्राहकों की विविधपूर्ण जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए 4 अलग पर्सोना- प्योर, एडवेंचर, अकॉम्पलिश्ड और क्रिएटिव में डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा ग्राहक 7 रंगों में से अपनी पसंद का वाहन चुन सकते हैं। 

एसयूवी का अनावरण करते हुए, टाटा मोटर्स लिमिटेड के ग्लोबल हेड ऑफ डिज़ाइन मार्टिन उहलारिक ने कहा, 'पंच को भारत, यूके और इटली में हमारे तीन डिज़ाइन स्टूडियो द्वारा विकसित किया गया है। इस प्रोजेक्ट में 140 से अधिक डिज़ाइन कर्मियों ने भाग लिया, सैकड़ों स्केच, कई डिज़ाइन प्रस्ताव और मॉडल तैयार किए, जिन्होंने अंततः इस आश्चर्यजनक और बोल्ड एसयूवी को जन्म दिया, जिसका अनावरण करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है।'

अल्फा आर्किटेक्चर की पहली एसयूवी का प्रदर्शन करते हुए अल्फा आर्किटेक्चर और पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, टाटा मोटर्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, प्रोडक्ट लाइन हेड आनंद कुलकर्णी ने कहा, 'पंच अल्फा आर्किटेक्चर की ओर से हमारी पहली एसयूवी पेशकश है और एक कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट में डिजाइन किए जाने के बावजूद यह एसयूवी की सभी प्रमुख क्षमताओं को पूरा करती है।'

टाटा मोटर्स के बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा, पीवीबीयू उपाध्यक्ष राजन अंबा ने कहा, 'हम अपनी तरह का एक अनूठा उत्पाद बनाना चाहते थे जो टाटा एसयूवी की सच्ची भावना का प्रतीक हो। हम अपनी डायनामिक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, टाटा पंच को पेश करते हुए उत्साहित हैं।'
 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?