नवाजुद्दीन और टाइगर ने अमरनाथ हमले की निंदा की
नवाजुद्दीन और टाइगर ने अमरनाथ हमले की निंदा की
मुंबई। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. हमले में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस हमले ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद बॉलीवुड सिलेब्स के इस पर रिएक्शन आ रहे हैं।इस घटना पर नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि यह बहुत ही गलत बात है।निंदनीय है यह। सभी यात्री वहां शुद्धता की तलाश में जाते हैं और उनके साथ ऐसा सलूक किया जाता है।इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने कहा बहुत ही अफसोस की बात है कि मनुष्य इतना क्रूर भी हो सकता है। पीड़ितों के परिवार के साथ मेरी दुआएं हैं। निधि अग्रवाल ने कहा है कि मैं बस यही कहना चाहूंगी लोगों को थोड़ा दयालु होना चाहिए. इससे दुनिया की आधी से ज्यादा समस्या खत्म हो जाएगी.