मराठी फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं ऋतिक
मराठी फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं ऋतिक
मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन मराठी फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं। ऋतिक ने कहा कि यदि कहानी उत्साहित कर देने वाली हो तो वह मराठी फिल्मों का निर्माण करना चाहेंगे। ऋतिक ने डिजाइनर-निर्देशक विक्रम फडणवीस की मराठी फिल्म ’’हृदयांतर’’ का ट्रेलर लांच किया। ऋतिक ने कहा, फिल्म का प्रभाव अद्भुत है। मुझे लगता है कि अन्य मराठी फिल्म निर्माताओं के लिए विक्रम की इस फिल्म की तरह मुझे प्रभावित करना मुश्किल होगा। मैं मराठी फिल्मों का निर्माण भी करना चाहूंगा अगर कहानी मुझे उत्साहित कर देने वाली हुई।‘ ऋतिक ने कहा,’’हृदयांतर’’ मेरे लिए फिल्म से अधिक है। यह आशा, आकांक्षा, सपने, हार्टब्रैक, साहस, शक्ति, खुशी, दुख और प्रेम है। ्य·र्श्नैंप्रय्-ू ·र्ैंर् ृ्यद्नद्मष्ठख़य्र् त्रद्भ द्मब्र््रअभिनेता ऋतिक रौशन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म क्रिश-४ की मुख्य अभिनेत्री को लेकर बात करना अभी जल्दबाजी होगा क्योंकि निर्माता फिलहाल फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे हैं। क्रिश ३ में अभिनेत्री प्रियंका चोप़डा और कंगना रनौत नजर आईं थीं। ऐसी खबरें हैं कि काबिल अभिनेता फिल्म में एक वंडर वुमन छवि वाली मुख्य अभिनेत्री चाहते हैं और इसके लिए प्रियंका चोप़डा तथा दीपिका पादुकोण के नाम पर चर्चा चल रही है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के बारे में सवाल किए जाने पर रितिक ने पत्रकारों से कहा, हम फिलहाल पटकथा पर काम कर रहे हैं।