क्या बंद हो जाएगा द कपिल शर्मा शो ?
On
क्या बंद हो जाएगा द कपिल शर्मा शो ?
कपिल शर्मा के शो को लेकर बहुत दिन से चर्चा है कि ये बंद हो सकता है. और हाल ही की एक खबर की मानें तो इस पर बात ऐसे ही नहीं हो रही. इसका ठोस कारण भी है.
बताया जा रहा है कि सोनी चैनल फिलहाल कपिल शर्मा का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने के मूड में कतई नहीं है. दरसअल, चैनल के साथ कपिल के शो का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल में दोबारा साइन होना था. स्पॉटबॉयई की एक खबर के अनुसार, लगभग तीन महीने बीत जाने के बावजूद कपिल शर्मा और चैनल के बीच नई डील साइन नहीं हुई है. एक ओर जहां इसकी वजह शो की लगातार कम TRP बताई जा रही है वहीं कपिल शर्मा की गिरती सेहत भी इसका एक कारण हो सकती है.Tags: