दुनिया में 1000 खिलाड़ियों की रैंकिंग से बाहर हुए टाइगर वुड्स
दुनिया में 1000 खिलाड़ियों की रैंकिंग से बाहर हुए टाइगर वुड्स
नई दिल्ली। गोल्फ की दुनिया में एक समय एकछत्र राज करने वाले अमेरिका के टाइगर वुड्स की हालत अब यह पहुंच गई है कि वह दुनिया में १००० खिलाि़डयों की रैंकिंग से ही बाहर हो गए हैं। १४ मेजर खिताब अपने नाम रखने वाले और दुनिया में एक समय सबसे अमीर खिला़डी रह चुके वुड्स रैंकिंग में लगातार गिरते गिरते अब १००५वें नंबर पर गिर गए हैं। उन्होंने वर्ष २०१६ का समापन ६५२वीं रैंकिंग के रूप में किया था लेकिन वर्ष २०१७ में जुलाई के महीने में वह १००० से बाहर हो गए जो उनके कैरियर की सबसे खराब रैंकिंग है। ४१ वर्षीय वुड्स ने वर्ष २०१६ में अधिकतर समय गोल्फ कोर्स से बाहर गु़जारा था जिसके कारण वह ज्यादातर टूर्नामेंट नहीं खेल सके। विश्व रैंकिंग में पिछले दो वर्षों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाता है। वुड्स को वर्ष २०१६ में अधिकतर समय मैदान से बाहर रहने का नुकसान उठाना प़डा। वह अपनी पीठ की सर्जरी के कारण फिलहाल रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें गोल्फ कोर्स से बाहर रहना प़डा। विश्व रैंकिंग में रिकार्ड ६८३ सप्ताह नंबर एक पर रहने वाले वुड्स के लिए अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह खेल के मैदान में कब लौट पाएंगे।