सलमान से झगड़े पर संजय दत्त ने किया खुलासा
On
सलमान से झगड़े पर संजय दत्त ने किया खुलासा
मुंबई। इन दिनों संजय दत्त अपनी कमबैक फिल्म ‘भूमि’ पर काम कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के काम में जुटे संजय ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की। फिल्म के बारे में चर्चा के दौरान सलमान के साथ उनके बिगड़े रिश्ते के बारे में सवाल पूछा गया। सलमान से हुए झगडे़ के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, “सलमान तो मेरे छोटे भाई की तरह है’ अब हम हर दिन तो नहीं मिल सकते ना.” अपनी बातों में संजय ने ये जताया की उनके और सलमान के बीच सब कुछ ठीक है। पर अब असली सच्चाई तो वो दोनों ही बेहतर जानते हैं। बता दें कि संजय जब जेल में थे तो सलमान ने उनसे कहा था कि उनके रिहाई के बाद वो दोनों साथ मिलकर पार्टी करेंगे।
Tags: