सलमा ने टॉयलेट एक प्रेमकथा के लिए अक्षय को दीं शुभकामनाएं
सलमा ने टॉयलेट एक प्रेमकथा के लिए अक्षय को दीं शुभकामनाएं
नई दिल्ली। हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सलमा ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को उनकी फिल्म ’’टॉयलेट एक प्रेमकथा’’ के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सलमा ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा, टॉयलेट एक प्रेमकथा के लिए अक्षय कुमार को शुभकामनाएं। खुले में शौच से अब मुक्ति। किसी महिला को टॉयलेट जाने से डरना नहीं चाहिए। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी अक्षय को बधाई दी है। उन्होंने कहा, टॉयलेट एक प्रेमकथा की टीम को शुभकामनाएं। अक्षय कुमार की एक और संदेशप्रधान फिल्म। उन्हें हमेशा पूरा समर्थन है।अक्षय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर यह फिल्म बनाई है, जिसमें खुले में शौच से भारत को मुक्त करने के संदेश को ब़ढावा दिया गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका स्वयं अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने निभाई है और इस फिल्म ने कल प्रदर्शित होने के पहले ही दिन लगभग १५ करो़ड रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म को देश में एक साथ तीन हजार और विदेश में ५९० सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया