कंगना के बाद काजल अग्रवाल बनेंगी क्वीन

कंगना के बाद काजल अग्रवाल बनेंगी क्वीन

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल सुपरहिट फिल्म क्वीन के रीमेक में काम करने जा रही हैं। सुपरहिट फिल्म क्वीन का रीमेक तमिल बनाया जा रहा है। फिल्म में काजल की मुख्य भूमिका होगी। फिल्म तमिल के अलावा कन्ऩड, तेलुगु और मलयालम में भी बनाई जा रही है। तमिल में ि़फल्म का टाइटल पेरिस पेरिस रखा गया है। तमिल व़र्जन को रमेश अरविंद निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने कन्ऩड व़र्जन की भी ि़जम्मेदारी ली है। काजल ने कहा कि इस ि़फल्म को नई ि़फल्म की तरह कर रही हैं। किसी की जगह वो नहीं ले रही हैं। काजल ने इसे अपने लिए ख़ास प्रोजेक्ट बताया। बताया जा रहा है कि क्वीन की कहानी जहां दिल्ली में शुरू होकर एम्सटर्डम और पेरिस पहुंचती है, वहीं पेरिस पेरिस की कहानी विरुधुनगर में शुरू होकर पेरिस, बार्सिलोना और फिर लंदन जाएगी। तेलुगु में तमन्ना भाटिया और मलयालम में मंजिमा मोहन लीड रोल निभा रही हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download