स्पिनरों को खेलने के लिए अच्छी शुरुआत जरूरी : वार्नर

स्पिनरों को खेलने के लिए अच्छी शुरुआत जरूरी : वार्नर

इंदौर। बांग्लादेश का हाल का दौरा हो या फिर भारत के खिलाफ पहले दो वनडे, स्पिनर फिर से ऑस्ट्रेलिया की सबसे ब़डी कमजोरी बनकर उभरे हैं लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शनिवार को यहां कहा कि अगर उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं तो फिर उन्हें धीमी गति के गेंदबाजों को खेलने में दिक्कत नहीं होगी।भारत के दोनों स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया जिससे भारत पांच मैचों की श्रृंखला में २० की ब़ढत हासिल करने में सफल रहा।वार्नर ने होलकर स्टेडियम में होने वाले तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ’’मुझे लगता है कि हमारे खिला़डी उन्हें (स्पिनरों को) समझ सकते हैं। हमें उनके खिलाफ रणनीति बनाने की जरूरत है। जब आप लगातार विकेट गंवाते हो तो फिर आप दबाव में आ जाते हो। अगर आपको अच्छी शुरुआत मिलती है और फिर जब स्पिनर आक्रमण पर आएंगे तो स्थिति भिन्न होगी।’’ बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों के बाद उपमहाद्वीप की स्पिन पिचों पर खेलना आसान नहीं होता है लेकिन यह बहाना नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के कई सीनियर बल्लेबाज मसलन स्वयं वार्नर, कप्तान स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल नियमित तौर पर आईपीएल में भारत में खेलते रहे हैं।उन्होंने कहा, अगर हम तकनीक की बात करें तो फिर जब आप तेज और उछाल वाले विकेट पर खेलकर ब़डे हुए हों और ऐसे में जब पहली बार उपमहाद्वीप के दौरे पर आते हो तो सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है लेकिन यदि आप पहले भी यहां खेल चुके हों तो यह कोई बहाना नहीं है। वार्नर ने कहा, आपको परिस्थितियों से वाकिफ होना चाहिए। हमें खेल की परिस्थिति के अनुसार खेलना चाहिए कि अगर शुरू में आप दो विकेट गंवा देते हो तो कैसे खेलना है। सीनियर खिला़डी जो पहले भी यहां आते रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि ऐसी परिस्थितियों में कैसे बाउंड्री लगानी है और कैसे स्ट्राइक रोटेट करनी है। पहले दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और वार्नर ने माना कि उनके बल्लेबाजों का अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है।वार्नर ने कहा, बल्लेबाजों ने वास्तव में निराश किया। हम जैसा खेलना चाहते थे वैसा नहीं खेल पाए हैं। हमारी मानसिकता रन बनाने और गेंदबाजों को दबाव में लाने की होनी चाहिए। पहले दोनों मैचों में पहले दो ओवरों में खेलना आसान नहीं रहा। सलामी बल्लेबाज होने के नाते शुरू में ही लय हासिल करना आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा, भारतीयों ने शुरू में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और विकेट लिए। हम लंबी साझेदारी नहीं कर पाए। (कप्तान) स्टीव स्मिथ ने इस पर बात की थी कि हमें आखिर तक टिके रहने की कोशिश करनी होगी। हमारे पास मार्कस स्टोइनिस को छो़डकर आखिर में कोई बल्लेबाज नहीं बचा था। उसके साथ एक अन्य बल्लेबाज होना चाहिए था। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन वार्नर ने कहा कि टीम को जीत की आदत डालनी होगी।टीम की खराब फार्म के बारे में वार्नर ने कहा, अगर मेरे पास जवाब होता तो हम जीत रहे होते। हमने कई मैच ऐसे खेले जिनमें बारिश ने व्यवधान डाला लेकिन आखिर में हमें जीत दर्ज करनी चाहिए थी। पिछले १२ महीनों में कई अवसरों पर हमारी बल्लेबाजी बिखर गई। हमें इस पर काम करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार इंदौर में खेल रही है लेकिन वार्नर ने माना कि मैदान कोई भी हो भारत को उसकी सरजमीं पर हराना आसान नहीं होता है।उन्होंने कहा, हम पहले यहां नहीं खेले हैं। भारत को उसकी सरजमीं पर हराना मुश्किल होता है। विकेट अच्छा है और बाउंड्री छोटी है। हम बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। विकेट अच्छा है। भारत में बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट होते हैं और इसलिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने का कोई बहाना नहीं है। हमें बीच के ओवरों में स्पिनरों के सामने स्ट्राइक रोटेट करनी होगी और कम से कम विकेट गंवाने होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी विश्व चैंपियन है लेकिन वार्नर ने कहा कि उस टीम और वर्तमान टीम में काफी अंतर है और काफी खिला़डी बदल गए हैं।उन्होंने कहा, हम विश्व चैंपियन हैं लेकिन वह दूसरी टीम थी। अब परिस्थितियां बदल गई हैं। टीम में कुछ बदलाव हुए है। हमें मजबूत टीम तैयार करनी होगी जो २०१९ विश्व कप में हमें अनुकूल परिणाम दे। इस पर काम चल रहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download