‘पद्मावती’ एक दिसंबर को होगी रिलीज, ट्रेलर जारी..

‘पद्मावती’ एक दिसंबर को होगी रिलीज, ट्रेलर जारी..

नई दिल्ली। अपनी फिल्मों में भव्यता के साथ कुछ विशेष दिखाने के लिए मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक संजयलीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म ‘पद्मावती’ इस साल के आखिरी महिने की पहली को जारी होगी।

Dakshin Bharat at Google News
इस फिल्म का तीन मिनट्स का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें संजय ने ऐसी झलक दिखाई है जिसे देखकर हर कोई उनकी कला की तारीफ किए बगैर नहीं रह सकेगा। यानी भंसाली की प्रत्येक फिल्म की तरह ही ‘पद्मावती’ में भी दर्शकों को भव्यता की झलक साफ-साफ दिखलाई देगी।

‘पद्मावती’ के किरदार में दीपिका पादुकोण, महाराजा रावलरत्नसिंह के रुप में शाहिद कपूर तथा रणवीरसिंह ने इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का अभिनय अदा किया है।

तीन मिनट के जारी हुए ट्रेलर में नकारात्मक भूमिका में रणवीरसिंह का खूंखार अंदाज दिखलाया गया है, जो इससे पूर्व दर्शकों ने रणवीर को पहले ऐसी भूमिका में कभी नहीं देखा होगा। पूरे ट्रेलर में रणवीर का एक भी डायलॉग नहीं है लेकिन उन्हें मांस खाते हुए व जंग लड़ते हुए दिखाया गया है। वे शाहिद और दीपिका को ओवर-शेडो करते हुए दिख रहे हैं।

वहीं महाराजा और रानी पद्मावती के द्वारा राजपूतों की तारीफों के पुल बांधते हुए दिखाए गए हैं। कई वर्षों के रिसर्च के बाद तथ्यों को खंगालकर उसे पर्दे पर उतारना निश्‍चित रुप से एक फिल्म निर्देशक के लिए किसी भी चुनौती से कम नहीं है।

उल्लेखनीय है कि लंबे अरसे से पीरियड फिल्मों के बनाने के दौर के बावजूद दर्शकों को जितनी रुचि सांइंस व फिक्शन बेस्ड फिल्मों के लिए रहती है उतनी दिलचस्पी वे इतिहास के रोचक मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों पर भी दिखाते हैं। निर्माता-निर्देशकोंे के लिए चुनौतिपूर्ण व आसान राह नहीं कही जाने वाली ऐसी फिल्मों को लेकर जब विवाद खड़ा हो जाए तो उसकी रिलीज को लेकर भी सवालिया निशान लग जाते हैं, यही हश्र लगभग ‘पद्मावती’ के साथ भी हुआ है।

हालांकि सूत्र बताते हैं कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने फिल्म यूनिट को विश्‍वास दिलाया है कि ‘पद्मावती’ तय तिथि एक

दिसंबर पर ही रिलीज होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download