सनी लियोनी की परेशानी
सनी लियोनी की परेशानी
मुंबई। सनी लियोनी की परेशानी भी अजीब है लेकिन जायज भी। उनको जेट एयरवेज से परेशानी है जिसने उनके सात घंटे बर्बाद कर दिये। चर्चा है कि अभिनेत्री सनी लियोनी और उनके पति डैनियल वेबर ने जेट एयरवेज की सेवाओं से बेहद आहत हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी पीड़ा जाहिर की है। दरअसल ये कपल जेट एयरवेज की उड़ानों में होने वाली देरी से नाराज है- सनी लियोनी और उनके पति डैनियल वेबर ने ट्विटर पर जेट एयरवेज की चार उडानों के इस सप्ताह देर होने की आज शिकायत की। उन्होंने ट्वीट किया, सच में जेट एयरवेज हर रोज इस तरह से देर कर रहा है- पूरे सप्ताह हवाई जहाज में थी और सामान्यत: हर रोज एक उडान जेट एयरवेज की थी। हर दिन उन्होंने कम से कम एक घंटे की देरी की। मेरी सप्ताह की नींद बर्बाद हुई। कुछ किया जाना चाहिए। वेबर ने पोस्ट किया कि उन्हें कंपनी से कॉल आया था और उनके द्वारा इसके लिए हवाई अड्डे को जिम्मेदार बताया जा रहा था।