प्यार से बबुआ बुलाते थे शशि : अमिताभ

प्यार से बबुआ बुलाते थे शशि : अमिताभ

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि शशि कपूर उन्हें प्यार से बबुआ बुलाते थे और और उनके निधन के साथ ही मेरे और उनके जीवन के कई अविश्वसनीय, बिना प़ढे हुए अध्याय भी चले गए। शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद ७९ साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। अमिताभ ने शशि कपूर से जु़डी यादों को ताजा किया। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, एक कैप्शन में प़ढा पृथ्वी राज कपूर के बेटे, राज कपूर और शम्मी कपूर के छोटे भाई शशि कपूर आगामी फिल्म से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं। यह प़ढकर मेरे मन में दुविधा पैदा हुई, मैंने अपने आप से कहा कि इनके जैसे लोगों के ईद-गिर्द होने पर मेरे लिए बॉलीवुड में टिके रहने की संभावना बिल्कुल नहीं है।अमिताभ ने कहा कि साल १९६९ में जब वह हिंदी फिल्म उद्योग से परिचित हो रहे थे, तो एक सामाजिक समारोह में उनकी मुलाकात शशि कपूर से हुई। अमिताभ ने लिखा, शशि कपूर ! कहकर अपना परिचय देते हुए उन्होंने अपना गर्माहट भरा नरम हाथ ब़ढाया। उनके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News