इरफान को ब्रेन कैंसर नहीं, पीलिया बिगड़ने के कारण लीवर हुआ खराब

इरफान को ब्रेन कैंसर नहीं, पीलिया बिगड़ने के कारण लीवर हुआ खराब

जोधपुर। फिल्म अभिनेता इरफान खान को ब्रेन कैंसर नहीं है बल्कि उनके लिवर में गंभीर समस्या है। जोधपुर में रहने वाले इरफान के मामा डॉ. साजिद निसार का कहना है कि पीलिया बिग़डने के कारण उनके लीवर को नुकसान पहुंचा है। लिवर का इलाज कराने के लिए वे अगले कुछ दिन में लंदन जाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इरफान के ब्रेन कैंसर होने के समाचारों को कोरी अफवाह करार दिया। इरफान को है यह बीमारीइरफान के दो मामा डॉ. साजिद निसार व आसिफ निसार जोधपुर में रहते है। इरफान के ब्रैन कैंसर का समाचार आने से बेहद चिंतित नजर आ रहे डॉ. साजिद ने बताया कि इरफान को पंद्रह दिन पहले पीलिया हो गया था। इलाज कराने के बावजूद उसका पीलिया बिग़ड गया। पीलिया बिग़डने के कारण उसके लिवर को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पीलिया होने के बाद उनकी इरफान से कई बार बात हुई।ब्रेन कैंसर के समाचार आने के बाद उसके छोटे भाई और पत्नी से बातचीत हुई है। इरफान आज दिल्ली में है। शाम तक वे मुंबई जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद वे इलाज के लिए लंदन जाने का तय कर चुके है। उन्होंने बताया कि सभी लोग इरफान के लिए दुआ कर रहे है। उम्मीद है कि इरफान स्वस्थ होकर एक बार फिर से सिनेमा के पर्देे पर अपनी अदाकारी दिखाते हुए नजर आएंगे। डॉ. साजिद ने बताया कि इरफान दो वर्ष पहले जोधपुर आए थे। उस समय उनके यहां ही ठहरे थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download