शमी पर पत्नी ने लगाए उत्पीड़न के आरोप

शमी पर पत्नी ने लगाए उत्पीड़न के आरोप

नई दिल्ली। भारतीय ते़ज गेंदबा़ज मोहम्मद शमी को लेकर काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें उनकी पत्नी हसीन जहां ने क्रिकेटर पर उत्पी़डन करने और विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप लगाया है। शमी हमेशा ही अपनी पत्नी और बच्ची के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करने के लिए जाने जाते हैं और कई बार तो उन्हें पत्नी के साथ तस्वीरों को लेकर कुछ कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाले लोगों की आलोचनाओं का शिकार भी होना प़डा है। हालांकि काफी पारिवारिक समझे जाने वाले शमी पर इस तरह के आरोप काफी हैरान करने वाले हैं।भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों से एक शमी पर उनकी पत्नी ने कई महिलाओं के साथ संबंध रखने और उन्हें प्रताि़डत करने का आरोप लगाया है। उनकी पत्नी ने कथित तौर पर व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर शमी की अन्य औरतों से बातचीत के स्क्रीनशॉट को भी सार्वजनिक कर दिया है। इसके अलावा शमी की पत्नी ने कई महिलाओं के फोन नंबर और तस्वीरों को भी अपने फेसबुक पेज से सभी के साथ साझा किया है। वहीं हसीन ने शमी और उनके परिवार पर उनकी हत्या करने जैसे संगीन आरोप भी लगाए हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download