बातचीत के दौरान पूछा यह सवाल तो नाराज हो गईं राधिका, बीच में रोका इंटरव्यू
बातचीत के दौरान पूछा यह सवाल तो नाराज हो गईं राधिका, बीच में रोका इंटरव्यू
मुंबई/एजेंसी। एक से बढ़कर एक वेब सीरीज करते हुए राधिका आप्टे डिजिटल दुनिया में सफलता पा रही हैं। अब तक की उनकी रिलीज हुई सारी वेब सीरीज काफी पॉपुलर हुई हैं, लेकिन ज्यादा कमर्शियल फिल्मों में नजर आने वाली राधिका आप्टे इस मुद्दे पर बात ही नहीं करना चाहतीं। कई बार कोशिश करने के बावजूद भी राधिका सवाल को इग्नोर कर जाती हैं।
राधिका की लेटेस्ट ‘घुल’ वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसे देखा जा रहा है और पसंद भी किया जा रहा है। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान राधिका लहंगे में नजर आईं। उनसे हुई खास बातचीत में जब राधिका से लहंगे और डिजाइनर की बात की गई तो उन्होंने खुशी-खुशी सवाल का जवाब दिया। वेब सीरीज में मिल रही सफलता और उन्हें फैंस से मिल रहे ढेर सारे प्यार पर जब सवाल किया गया तो राधिका ने बिल्कुल न हिचकते हुए लोगों को धन्यवाद दिया, बल्कि और अच्छा काम करने की कोशिश करने के लिए आश्वस्त भी किया।जब तीसरा सवाल उनसे बेहतरीन काम करने के बावजूद भी कमर्शियल फिल्मों में ज्यादा नजर न आने पर किया गया, तो राधिका का मूड खराब हो गया। राधिका इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहती थीं। उन्होंने अपने मैनेजर की ओर इशारा करते हुए उनसे सवाल पूछने के लिए कहा। इतना ही नहीं जब राधिका को उनकी कमर्शियल सफल फिल्म ‘पैडमैन’ की याद दिलाते हुए यह सवाल किया गया कि आप की कई फिल्में सफल और सारी वेब सीरीज सफल रही हैं, ऐसे में कमर्शियल सिनेमा में आपको हम नहीं देख पा रहे।
इस सवाल का जवाब नहीं देते हुए उन्होंने सिर्फ ब्रांड से रिलेटेड बात करने को कहा। हम मानते हैं कि राधिका की एक्टिंग जबरदस्त है और आज राधिका ने चमचमाते सितारों की दुनिया में अपना अलग नाम और मुकाम हासिल किया है, लेकिन कमर्शियल फिल्मों में उनकी प्रेजेंस लगभग न के बराबर ही होती है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनके कॉन्टेंट को भले ही बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन अक्सर बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही बड़े बजट की फिल्मों में राधिका को नहीं लिया जाता। हमारा सवाल यही था। हालांकि राधिका इस पर बात करने में बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं दिखीं और इंटरव्यू को बीच में ही रोक दिया। राधिका ब्रांड और डिजाइनर तान्या के कपड़ों को प्रमोट करने आई थीं।