घुड़सवारी सीख रहे हैं सैफ अली खान
On
घुड़सवारी सीख रहे हैं सैफ अली खान
मुंबई/वार्ताबॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान इन दिनों घु़डसवारी सीख रहे हैं। सैफ अली खान इन दिनों अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर में काम कर रहे हैं। अजय और सैफ ने सुपरहिट फिल्म ओमकारा में साथ काम किया था। फिल्म में अजय देवगन लीड रोल कर रहे हैं जबकि नेगेटिव किरदार में सैफ अली खान नजर आएंगे। सैफ ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी और घु़डसवारी सीखना शुरू कर दिया है।फिल्म की कहानी तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है जो छत्रपति शिवाजी के साथ कई सारी जंगों में शामिल रहे थे। सैफ ने बताया, मैं अजय देवगन की रेस्पेक्ट करता हूं। जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण भी काफी प्रभावित करता है। मैं इस ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बन कर काफी खुश हूं।
Tags: