मशहूर तमिल फिल्म ‘कोमाली’ के हिंदी रिमेक में अभिनय करेंगे अर्जुन कपूर
On
मशहूर तमिल फिल्म ‘कोमाली’ के हिंदी रिमेक में अभिनय करेंगे अर्जुन कपूर
मुंबई/भाषा। अभिनेता अर्जुन कपूर तमिल की मशहूर फिल्म ‘कोमाली’ की हिंदी रिमेक में अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कोमाली के रिमेक के अधिकार हासिल कर लिए हैं।
बोनी कपूर ने एक बयान में कहा, हम दुनिया में सभी भाषाओं के लिए ‘कोमाली’ के रिमेक अधिकार हासिल करने को लेकर काफी खुश हैं। हिंदी रिमेक में अर्जुन अभिनय करेंगे।‘कोमाली’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो कोमा से बाहर आने के बाद वर्तमान युग के साथ समायोजन में कठिनाइयों का सामना करता है।
प्रदीप रंगनाथन की लिखी और निर्देशित मूल फिल्म में जयम रवि, काजल अग्रवाल और संयुक्ता हेगड़े ने अभिनय किया है।
Tags: