अभिनेत्री पायल रोहतगी को मिली जमानत

अभिनेत्री पायल रोहतगी को मिली जमानत

अभिनेत्री पायल रोहतगी

बूंदी/भाषा। बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी को मंगलवार को एक अदालत ने नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जमानत दे दी।

Dakshin Bharat at Google News
रोहतगी के वकील भूपेंद्र सहाय सक्सेना ने सोमवार को जिला न्यायाधीश के समक्ष अदालत में जमानत अर्जी दी थी। जिला न्यायाधीश मंगलवार को छुट्टी पर थे इसलिए यह आवेदन अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पास भेजा गया।

लोक अभियोजक योगेश यादव ने बताया कि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने पायल रोहतगी को आज 25 हजार-25 हजार रुपए के दो मुचलकों पर जमानत दे दी।

अभिनेत्री को बूंदी पुलिस ने रविवार को अहमदाबाद से हिरासत में लिया था और सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सोमवार को एसीजेएम अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

रोहतगी पर 10 अक्टूबर को आईटी कानून के तहत कथित तौर पर मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मामला दर्ज हुआ था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download