अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ अगले साल 27 नवंबर को होगी रिलीज
On
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ अगले साल 27 नवंबर को होगी रिलीज
मुंबई/भाषा। खेलों पर आधारित अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ 27 नवंबर, 2020 को सिनेमाघरों में आएगी। भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम वर्षों की कहानी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ‘बधाई हो’ के निर्देशक अमित रवींद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फिल्म में देवगन के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भी काम कर रही हैं।बेहतरीन ग्राफिक्स वाली इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। निर्माताओं की योजना मार्च तक शूटिंग पूरी करने की है।साईविन क्वाद्रोस ने इस फिल्म की पटकथा और रितेश शाह ने संवाद लेखन किया है। फिल्म ‘मैदान’ का निर्माण ज़ी स्टूडियो, बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता कर रहे हैं।
Tags: