मौत के बारे में फैली अफवाह तो सच बताने सामने आया ‘शक्तिमान’
मौत के बारे में फैली अफवाह तो सच बताने सामने आया ‘शक्तिमान’
मुंबई/भाषा। अनुभवी अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपनी मौत संबंधी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि वे सुरक्षित और स्वस्थ हैं। दरअसल, ऐसी अफवाह फैल गई थी कि खन्ना का निधन हो गया है। इसके बाद अभिनेता (62) ने सोशल मीडिया पर इन अफवाहों का खंडन किया।
खन्ना ने फेसबुक पर छोटी-सी वीडियो पोस्ट करके कहा कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। अभिनेता ने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि बिल्कुल ठीक हूं। मैं स्वस्थ हूं। मैं अफवाहों का खंडन करता हूं, मुझे इनका खंडन करने के लिए कहा गया था और मैं भी यह करना चाहता हूं।’‘शक्तिमान’ में सुपरहीरो और टेलीविजन धारावाहिक ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले खन्ना ने झूठी खबरों को लेकर गुस्सा जताया।
उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों की निंदा करता हूं जो ऐसी अफवाहें फैलाते हैं। सोशल मीडिया की यही दिक्कत है। मानसिक रूप से अस्थिर ऐसे लोगों का क्या इलाज होना चाहिए? उनके कुकृत्यों की सजा कौन देगा? बस बहुत हुआ। अब यह बहुत ज्यादा है। ऐसी फर्जी खबरों पर रोक लगनी चाहिए।’
वीडियो के शीर्षक में खन्ना ने कहा कि वे कोविड-19 से संक्रमित नहीं हैं। उन्होंने लिखा, ‘आपकी दुआओं के कारण मैं पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हूं। मुझे कोविड-19 नहीं है और मुझे किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया।’ खन्ना ने कहा, ‘मुझे नहीं पता किसने यह अफवाह फैलाई और मैं नहीं जानता कि ऐसी अफवाहें फैलाने वाले की मंशा क्या है। वे ऐसी झूठी खबरें फैलाकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं।’