अमेरिका: न्यूयॉर्क की सड़क का नाम प्रसिद्ध गणेश मंदिर के नाम पर रखा गया

अमेरिका: न्यूयॉर्क की सड़क का नाम प्रसिद्ध गणेश मंदिर के नाम पर रखा गया

यह हिंदू मंदिर फ्लशिंग, क्वींस काउंटी में स्थित है


न्यूयॉर्क/भाषा। अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक प्रख्यात और प्रमुख मंदिर के बाहर की सड़क का नाम ‘गणेश टेम्पल स्ट्रीट’ रखा गया है जो देश में हिंदू समुदाय के लिए गौरव की बात है।

Dakshin Bharat at Google News
उत्तर अमेरिका की हिंदू मंदिर सोसायटी ‘श्री महा वल्लभ गणपति देवस्थानम्’ की स्थापना 1977 में हुई थी। इसे गणेश टेम्पल के नाम से जाना जाता है जो उत्तरी अमेरिका में हिंदुओं का पहला और सबसे पुराना मंदिर माना जाता है।

यह हिंदू मंदिर फ्लशिंग, क्वींस काउंटी में स्थित है। मंदिर के बाहर की सड़क का नाम बाउने स्ट्रीट है, जो अमेरिका के धार्मिक स्वतंत्रता के पैरोकार तथा दासता-रोधी आंदोलन के अग्रदूत जॉन बाउने के नाम पर है। शनिवार के एक विशेष समारोह में इस सड़क का नाम प्रसिद्ध गणेश मंदिर के सम्मान में ‘गणेश टेम्पल स्ट्रीट’ रखा गया।

इस समारोह में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल, क्वींस बॉरो के अध्यक्ष डोनोवैन रिचर्ड्स, न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स के कार्यालय में व्यापार, निवेश और नवोन्मेष के उपायुक्त दिलीप चौहान तथा भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य भी शामिल हुए।

जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि सड़क का एक और नाम रखना सिर्फ जश्न की बात नहीं है बल्कि यह ‘उस कड़ी मेहनत को भी दिखाता है जो इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए की गई।’

रिचर्ड्स ने पुजारियों और अन्य लोगों की मौजूदगी में सड़क का नामकरण करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download