इरफान को भी मिला खरीददार, गुजरात लायंस ने किया अनुबंधित

इरफान को भी मिला खरीददार, गुजरात लायंस ने किया अनुबंधित

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बाद अब अनुभवी ऑलराउंडर इरफान पठान को भी को भी आईपीएल १० में खेलने का मौका मिल रहा है। उन्हें गुजरात लायंस ने टीम के स्टार खिला़डी ड्वेन ब्रावो के बाहर होने के बाद बचे हुए सत्र के लिए अपनी टीम में शामिल किया। ब्रावो पिछले मैच में लगी हैम्ट्रिरंग चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इरफान इस सत्र के लिए फरवरी में हुई नीलामी में ५० लाख के बेस प्राइज पर अनसोल्ड रहे थे। उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। ३२ वर्षीय इरफान ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर गुजरात लायंस की जर्सी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी। १०२ आईपीएल मैचों का अनुभव रखने वाले इरफान इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइ़जर्स हैदराबाद और राइिं़जग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेल चुके हैं। इरफान ने आईपीएल में गेंदबाजी में अब तक ८० विकेट लिए हैं जबकि बल्ले से उन्होंने १२० के स्ट्राइक रेट से ११३७ रन भी बनाए हैं। पिछले सत्र में पुणे के लिए खेलते हुए वह कोई भी कमाल नहीं दिखा सके थे और तीन मुकाबलों में उन्होंने मह़ज ११ रन बनाए थे। उल्लेखनीय है कि गुजरात लायंस के लिए यह सत्र अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने अब तक खेले कुल सात मैचों में से दो मैच अपने नाम किए हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download