सिंधू को 10 और साइना को पांच लाख देने की घोषणा

सिंधू को 10 और साइना को पांच लाख देने की घोषणा

ग्लास्गो। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकूहारा के खिलाफ मिली हार के बाद कहा कि अंतिम समय में की गई गलती ने पूरा गेम बदल दिया। चौथी सीड सिंधू और सातवीं सीड ओकूहारा के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला एक घंटे ५० मिनट तक चला जिसमें जापानी खिला़डी ने सिंधू को हरा दिया। सिंधू ने इस हार के बाद कहा, तीसरे गेम में २०-२० अंक पर यह मैच किसी तरफ भी जा सकता था। दोनों लोगों का लक्ष्य स्वर्ण पदक था और मैं इसके बहुत करीब थी। लेकिन आखिरी क्षण में सब कुछ बदल गया और मैं इससे बहुत दुखी हूं। उन्हें हराना आसान नहीं है। जब भी हम खेले तो वह आसान मुकाबला नहीं रहा। मैंने कभी उन्हें हल्के में नहीं लिया। मैं मैच के लंबे समय तक चलने के लिए तैयार थी, लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरा दिन नहीं था। मैच के दौरान दोनों ही खिला़डी बुरी तरह थक चुकी थीं लेकिन कोई भी हिम्मत नहीं हार रही थी। सिंधू के पास मौका था लेकिन अंत में शायद थकावट उन पर बुरी तरह हावी हो गई। जापानी खिला़डी ने २१-२० के स्कोर पर जैसे ही मैच विजयी अंक लिया, जापानी समर्थक खुशी से उछल प़डे। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने कहा, यह मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी कठिन मुकाबला था। मुझे लगता है कि टूर्नामेंट का सबसे लंबे समय तक चलने वाला मुकाबला था। हम भारतीय बहुत गौरवान्वित हैं कि हमने साइना नेहवाल के अच्छे प्रदर्शन के साथ दो पदक जीते। मुझे बहुत गर्व है कि मैं देश के लिए रजत पदक जीत पाई। इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है और मैं भविष्य में और खिताब जीतूंगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने स्काटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधू को १० लाख और कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल को पांच लाख रुपए की नगद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने विश्व चैंपियनशिप में फाइनल में क़डा संघर्ष किया लेकिन उन्हें अंतत: रजत पदक से ही संतोष करना प़डा। खिताबी मुकाबले में उन्हें जापान की नोजोमी ओकूहारा के हाथों हार का सामना करना प़डा। साइना को भी सेमीफाइनल में ओकूहारा से ही हार का सामना करना प़डा था और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना प़डा। बाई अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने सिंधू और साइना को बधाई देते हुए कहा, मैं इन दोनों पदक विजेता खिलाि़डयों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। दोनों ही खिलाि़डयों ने देश को कई गौरव के पल दिए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे भविष्य में सफलता की और ऊंचाइयां छुएंगी।उल्लेखनीय है कि भारत को ग्लास्गो में विश्व चैंपियनशिप में भले ही स्वर्ण पदक से वंचित रहना प़डा हो लेकिन एक ही विश्व चैंपियनशिप में दो पदक भारत ने पहली बार हासिल किए हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
कुवैत सिटी/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत में एक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया।...
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?
संस्कारों से ही बचेंगे परिवार