तेंदुलकर के गुरु मंत्र से अगले विश्व कप में खेलूंगी : मिताली

तेंदुलकर के गुरु मंत्र से अगले विश्व कप में खेलूंगी : मिताली

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बुधवार को यहां कहा कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें अगले विश्व कप में भी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कहा है जिसके बाद उन्होंने आगे खेलना जारी रखने का फैसला किया। इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड के मौके पर एक कार्यक्रम में पहुंची मिताली ने कहा, विश्व कप के दौरान जब मैंने ६००० रन का आंक़डा पार किया तब सचिन ने मुझे शुभकामनाएं देने के अलावा कुछ ऐसा कहा कि जो मेरे दिमाग में बैठ गया। सचिन ने मुझे कहा कि अभी रूकना नहीं है। अगर तुम्हें लगता है कि आने वाले कुछ वर्षों में तुम प्रदर्शन कर सकती हो तो खेलना जारी रखो। इंग्लैंड (विश्व कप के बाद) से वापस आने के बाद मैं २०२१ विश्व कप के बारे में सोच रही थीं जो सचिन ने मुझे कहा था। भारतीय कप्तान ने कहा, विश्व कप के फाइनल मैच से पहले मैं सचिन के पास गई और मैंने उन्हें टीम के खिलाि़डयों की हौसला अफजाई के लिए कहा तो वह तुरंत तैयार हो गए और टीम को प्रेरित किया। मिताली ने कहा, सचिन ने कई बार मुझे प्रेरणा दी है, उन्होंने कुछ साल पहले मुझे एक बल्ला दिया था जो मेरे लिए काफी भाग्यशाली था। मुझे याद है उससे मैंने बहुत सारे रन बनाए। वो बल्ला अब भी मेरे पास है। अब मैं आश्वस्त हूं कि सचिन मुझे और भी बल्ले देंगे। इस मौके पर यहां मौजूद तेंदुलकर ने मजाकिया अंदाज में कहा, मैं नहीं चाहता हूं की आप अभी खेलना छो़डे इसलिए मैं बल्ला लेकर आया हूं। २०२१ ज्यादा दूर नहीं है। आईपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेट लीग के बारे में पूछे जाने पर मिताली ने कहा कि इसमें अभी थो़डा समय लगेगा क्योंकि हमारे पास खिलाि़डयों का पूल नहीं है। मिताली ने कहा, महिलाओं के लिए आईपीएल की तरह लीग शुरु करना बहुत अच्छी बात होगी लेकिन मुझे लगता है कि इसमें दो-तीन साल और लगेंगे क्योंकि हमारे यहां घरेलू स्तर पर ऐसी लीग के लिए खिलाि़डयों का पूल नहीं है। उन्होंने कहा, बीसीसीआई जमीनी स्तर पर खासकर स्कूल स्तर पर ल़डकियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। एक दो साल में हमारे पास ४०-५० खिलाि़डयों का पूल तैयार हो जाएगा जो ऐसे लीग के हिसाब से उस स्तर का क्रिकेट खेल सकते हैं। फिलहाल यह कोशिश होनी चाहिए की हम अपनी दूसरी स्तर की टीम को मजबूत बनाएं क्योंकि आने वाले दिनों में महिला क्रिकेटर्स को काफी मैच खेलने हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?